bloggar website ka shortcut Computer Desktop par kaise banaye?

अपने बलाॅगर बेवसाइट को SHORTCUT अपने DESKTOP पर बनाएँ


दोस्तों अपने मोबाइल पर तो बहुत सारे बेवसाइट का shortcut बनाएँ है । आज मैं बताने जा रहा हूँ कि अपने computer desktop पर अपने बेवसाइट का shortcut कैसे बनाते हैं ।इससे केवल computer desktop पर बने बलाॅगर बेवसाइट का shortcut पर डबल क्लिक करके ओपन कर सकते हैं।बिना किसी ब्राउजर में जाएँ ।यह बहुत ही अच्छी और सरल प्रक्रिया है.

bloggar-website-ka-shortcut-Computer-Desktop par kaise banaye

अपने बेवसाइट बलाॅगर को shortcut बनाने के लिए अपने disktop पर राइट क्लिक किजिए new option पर जाइए और shortcut को चुनिए.

जिससे shortcut widzed ओपन हो जाएगा.

अब इस shortcut widzed पर location of the items पर बेवसाइट का नाम डालिए.
अगर आपको अपने बेवसाइट का नाम पता नहीं है।तो किसी भी browser में जाए अपने बेवसाइट को ओपन करे तब उसके बाद browser के address bar में आए हुए नाम को अपने किवडॅ में CTRL+C अपने माउस से दबाकर काॅपी कर लें और shortcut widzed में जाकर CTRL+V दबाकर पेस्ट कर दें और इसके बाद next पर किलिंक कर दें जिससे आपके सामने एक विंडो खुलकर आ जाएंगी.

जिसमें आपको shortcut का नाम देना है जैसे आप अपने बलाॅगर बेवसाइट का  shortcut बना रहे उस बलाॅगर का नाम डालना है कि आप पहचान सके की यह shortcut किस नाम पर हैं कि आप अपने बलाॅगर बेवसाइट को नाम देखकर disktop पर ओपन कर लें उसके बाद finish पर किलिंक कर दें.

तो आप अपने computer desktop पर देखेंगे एक shortcut आ गया है तब उस shortcut पर माउस से डबल क्लिक करें और किसी भी browser में ओपन कर लें.


अब आप इसपर एक और चिज एड कर सकते हैं shortcut पर एक और shortcut एड कर सकते हैं यानी keyboard shortcut इसके लिए इस shortcut पर माउस से राइट क्लिक करना होगा और porpartij को select करना होगा जिससे shortcut का porpartij विंडो खुल जाएंगी.


अब यहाँ आपको web documents पर किलिंक करना है ।जिसमें एक नया विंडो खुलकर आ जाएंगी यहाँ पर एक shortcut option मिलेगी अब इस बाॅकस में माउस से किलिंक करें और अपने keyboard से कोई बटन दबाए मान लिजिए कि हमको गुगल के लिए shortcut बनाना है तो हमको keyboard से G दबाए तो अपने आप एक shortcut generate हो गई यानी कि अपने keyboard से CTRL+ALT+G एक साथ दबाने से यह बेवसाइट अपने आप ओपन हो जाएंगी
उसी तरह आप बेवसाइट का पहला अक्षर डालकर shortcut बना सकते हैं.
इस आरटिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद.


Post a Comment

0 Comments