AFFILIATE marketing kya hai-affiliate marketing se paisa kaise kmaye

Affiliate marketing kya hai?

Affiliate marketing का मतलब है किसी दुसरे कंपनी का प्रोडक्ट सेल करना।यानी कि किसी कंपनी का प्रोडक्ट लिंक को शेयर करना होता है ।जो आप लिंंक शेयर करते हैं उस लिंंक को कोई युजर ओपन करके किसी प्रोडक्ट को bay करता है तो आपको कंपनी कि तरफ से कमिशन मिलता है.

आजकल सारे काम online हो रहा है और ईसी के चलते सारे कंपनी अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल के माध्यम से बेच रहा है ।इसी कारण Affiliate marketing आगे बढ़ रहा है।इस marketing से बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे हैं.

AFFILIATE-marketing-kya hai

Affiliate marketing काम कैसे करता हैं ?

Affiliate marketing में आपने जिस कंपनी का affiliate program JOIN किए हैं।उस कंपनी के प्रोडक्ट को Review करना होता है साथ में उस प्रोडक्ट affiliate link

  1. जब भी कोई आपके लिंक पर किलिंक करके कोई प्रोडक्ट खरिदता हैं तो आपको उस कंपनी के तरफ से कमिशन मिलता है इसमें काफी ज्यादा पैसा मिलता है जितना बड़ा प्रोडक्ट उतना बड़ा ईनकम ये पैसा आप अपने बैंक में भी ले सकते हैं. Amazon affiliate marketingअकाउंट ओपन करने के लिए इस विडियो को देखे.


Affiliate marketing से पैसा कैसे मिलता है payment?


1.CPM (per 1000 impression

Affiliate marketing कितने प्रकार के होते हैं किसी में आपको Review करने कि जरूरत नहीं होती है आपको बस उस प्रोडक्ट का Ads दिखाना होता है ईस तरह आपको↪CPM से भी पैसा मिलता है।
CPM में आपके 1000 बार ADS दिखते हैं तो आपको पैसा मिलता है CPS के अपेक्छा।
CPM में प्रोडक्ट के अनुसार बदलाव होता रहता है।

2.CPC (Per cost clink$Sale

CPC आपको तब मिलता है जब कोई आपके ADS पर कोई किलिंक करता है इसका भी कोई COST फिक्स नहीं होता है।

आपके लिंक पर किलिंक करके कोई प्रोडक्ट खरिदता हैं तो आपको CPC मिलता है।
➡हर प्रोडक्ट के टाईप के अनुसार % फिक्स रहता है।
➡CPC में आपको सबसे ज्यादा पैसा मिलता है यानी कि लगभग 15% तक कमिशन मिलता है।

आप जब भी कोई Affiliate program से जुड़ते हैं तो हर प्रोडक्ट का लिस्ट दिया जाता है जिसमें आपको हर प्रोडक्ट में आपको कितना कमिशन मिलेगा.

बिना AdSense के पैसे कैसे कमाएं Make money online without Adsense

3.Affiliate marketing के लिए किसी बलाॅगर या बेवसाइट का होना चाहिए?


Affiliate marketingके लिए आपको किसी भी बलाॅगर या किसी बेवसाइट का होना जरूरी नहीं है इसको आप अपने  social media पर प्रोडक्ट लिंक को शेयर कर सकते हैं ।

1.FACEBOOK PAGE सबसे पहले आपको Facebook page पर LIKE बढाना और प्रोडक्ट का affiliate लिंक ADD करना है और साथ में प्रोडक्ट का REVIEWS भी देना है ताकि आपके लिंक पर किलिंक करके कोई प्रोडक्ट खरिद सके.

2.INSTAGRAM➡Instagram पर जब आपका 1000 Followers हो जाएगा तो आपको link एड करने का ऑपसन मिलेेेेगा जब तक आपका 1000 Followers नहीं हो रहा है तब तक आप प्रोडक्ट के रिलेटेेेेड पोस्ट करते रहे औरfollowers बढाते रहें।

3.BlOGGER$WEBSITE
website पर आप पोस्ट के अलावा affiliate program का लिंक भी शेयर कर सकते हैं और affiliate marketing बहुत ही अच्छी तरह से कर सकते हैं.

4.AFFILIATE MARKETING को JOIN करने के लिए क्या चाहिए?

AFFILIATE MARKETING को JOIN करने के लिए आपको GMAIL ID,मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।अगर आपको earning किया हुआ पैसा बैंक अकाउंट में लेना है तो आपको PAN CARD कि जरूरत पड़ सकती हैं इन सब के अलावा आपको कुुु देने की जरूरत नहीं पड़ेगी 

और AFFILIATE MARKETING आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है अगर आपसे कोई Affiliate marketing के लिए आपसे कोई पैसा माँगता है तो आप उसको JOIN ना करें।..

Post a Comment

0 Comments