Freelancer क्या है-Freelancer se paisa kaise kmaye?

हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं "freelancer kya hai" और "freelancer par Account kaise banaye" एवं Freelancer se paisa kaise kmaye इस पोस्ट में आपको मैं freelancer के बारे में बताने जा रहा हूं.

आप लोग यह सोच रहे होंगे की freelancer से पैसे कैसे कमाए आप लोग दिन भर इंटरनेट पर लगा रहते है लेकिन आपको कुछ फायदा नहीं होता लेकिन आप इंटरनेट पर वर्क करके आप बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं आपने इंटरनेट का इस्तेमाल तो बहुत करते हैं लेकिन अब देखते हैं कई बार आपके इंटरनेट पर विज्ञापन आती है कि घर बैठे पैसा कैसे कमाए तो आप सोचते हैं कि हम घर बैठे इंटरनेट की मदद से कैसे पैसे कमा सकते हैं.


    Freelancer-kya hai-Freelancer-se-paisa-kaise-kmaye

    लेकिन इंटरनेट पर पैसा कमाने के लिए बहुत से तरीके मौजूद हैं जैसे कि Bloggar, YouTube, website, Affiliate marketing जैसे इंटरनेट पर बहुत सारे पैसे कमाने के लिए प्लेटफार्म बनाया गया है जिससे आप घर बैठे हैं आसानी से पैसा कमा सकते हैं.

    यह भी पढ़ें- Amazon affiliate marketing kya hai

    यह भी पढ़ें- Affiliate marketing kya hai


    आज कल Bloggar और YouTube से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है क्योंकि इस प्लेटफार्म पर कितने सारे यूजर जुड़ चुके हैं जिसका कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ चुका है इस प्लेटफार्म बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर आप ब्लॉगर यूट्यूब पर अपना कैरियर बनाते हैं Bloggar और YouTube में काफी लंबा समय लगता है इसमें समय और मेहनत दोनों लगता है तब जाकर कई सालों के बाद अब अपना ब्लॉक और और यूट्यूब पर कैरियर बनाते हैं.

    आजकल के योग में कोई आपसे आकर पूछे कोई ऐसा तरीका बताओ कि हम लोग जल्द ही पैसा इंटरनेट से कम आना शुरू कर दें तो एक प्लेटफार्म आता है जिससे आप जल्द ही पैसा कमाना चालू कर देते हैं उसका नाम है Freelancer

    आप आप लोग का मन में सवाल उठा होगा कौन सा तरीका बताने जा रहे हैं कि इतने से जल्द पैसा कमा सका और यह भी सवाल उठा होगा की Freelancer kya hai चलिए अब हम जानते हैं की फ्रीलांसर क्या है.

    Freelancing kya hai


    Freelancing का मतलब होता है यदि कोई व्यक्ति अपने योग्यता टैलेंट और अपने काला का बारे में बताता है और दूसरे व्यक्ति के लिए उस काला का उपयोग करता है और वह दूसरा व्यक्ति जो इस काला का यूज करता है और उसके बदले उस व्यक्ति को पैसा देता है उसी को Freelancing कहां जाता है.

    Freelancing कई तरह के हो सकते हैं जैसे कि SEO,digital marketing, Programming video and animation, music and audio, graphic and design, writing and translation, इत्यादि  Freelancing में शामिल होते हैं.

    यह भी पढ़ें- SEO KYA HAI SEARCH ENGINE OPTIMIZATION

    चलिए आपको हम विस्तार से समझाते हैं मान लीजिए आपको SCO कि जानकारी है और Graphic& design भी आपको बहुत अच्छी तरह से आति है तो कोई दूसरा व्यक्ति को आपसे अपने वेबसाइट का सीओ करवाना हो या ग्राफिक एंड डिजाइन कराना है तो वह दूसरा व्यक्ति आपसे संपर्क करेगा और उस काम के लिए आपको पैसा देगा. 


    अब आपके मन में सवाल उठा होगा कि Freelancer को हिंदी में क्या कहते हैं ( Freelancer meaning in hindi) - Freelancer उसे कहा जाता है जो पैसा लेकर अपनी से बताता है और कोई व्यक्ति Freelancing करता है उसे Freelancer कहा जाता है अब आपको पता चल गया कि Freelancer किसे कहा जाता है  अब हम एक बताने जा रहे हैं कि Freelancer kaise kam karta hai.


    Freelancer कैसे काम करता है


    Freelancer क्या है इसका तो हमें पता चल गया अब यहां पर बात आती है की दो व्यक्ति आपस में कैसे contact करे जो कि Freelancing Business करते हैं मतलब आप दुसरे व्यक्ति जिसे कोई आपसे काम करवाना हो. 

    Internet पर बहुत से freelancer website है जिसमें Job भी मिलती है यह काफी विश्वसनीय साइट है  यह , Freelancer site एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां Buyer और Freelancer एक दूसरे को इंटरनेट पर ढूंढ सके और इंटरनेट के जरिए से उससे बात भी कर सके आज का internet  पर बहुत सारे freelancer site मिल जाते हैं जहां पर आप freelancing कर सके यह वेबसाइट दूसरे आदमी का काम करवाने का एक जरिया है।

    Freelancer कैसे बनें 


    अगर आपकों freelancer बनना है और आपके पास टैलेंट है और आप कंप्यूटर का ज्ञान बहुत अच्छी तरह से जानते हैं तो आप घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके आप पैसा कमा सकते हैं वह भी घर बैठे हैं उसके लिए आपको freelancer site पर अकाउंट बनाना होगा तो चलिए जानते हैं की Freelancer पर अकाउंट कैसे बनाएं.

    Freelancer पर अकाउंट कैसे बनाएं


    Freelancer par Account बनाने के लिए आपको Freelancer site पर आपको Signup करना होगा signup करने के लिए आपको freelancer के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा आप यहां किलिंक करें Freelancer.com क्लिक करने के बाद ऑफिस के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले आएंगे वेबसाइट पर आने के बाद आपको Signup करने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप अपने जानकारी देकर इस साइट पर आप अपना अकाउंट बना लेंगे. चलिए आगे के स्टेप जानते हैं कैसे इस पर साइन अप करना है.

    1. Freelancer वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा उसमें आपको इसमें अपना Email address और password डालकर I am to the freelancer पर चेक मार्क करके Join Freelancer पर किलिंक कर दें.

    Freelancer-kya hai-Freelancer-se-paisa-kaise-kmaye

    2. उसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें आपको  अपना user name बनाना है उसके बाद Next पर किलिंक करे.

    Freelancer-kya hai-Freelancer-se-paisa-kaise-kmaye

    3.अब आपको अपना Category चुनना है मतलब आपके पास किस चीज का टैलेंट है आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे आपको जिस चीज में आपको ज्यादा टैलेंट है आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके अगला स्टेप को follow कीजिए.

    4.अब आपको अपना पुरा नाम भरना है उसके बाद अपनी भाषा चुज करना है और अपने Experience में Beginner select करें और Next पर किलिंक कर दें अपका profile complete हो जाएगा। उसके बाद अपना Email verify कर ले।.


    Payment method to verify


    सारे process के बाद आपको अपना बैंक का details देना होगा उसके बाद अपना Account verify कराना होगा अगर आपको अपना बैंक अकाउंट अभी नहीं देना है तो अगला स्टेप Follow करे.

    अब आपसे  Freelancer Membership के बारे में पुछा जाएगा उसके बाद skip पर किलिंक कर दें आपका freelancer signup का पुरा process complete हो चुका है हैं अब आप अपने हिसाब से काम लेकर पैसा कमा सकते हैं.

    Freelancer se paisa kaise kmaye


    सारे process complete होने के बाद बात आती हैं "Freelancer se paisa kaise kmaye" signup complete होने के बाद आपके सामने आपके टैलेंट के हिसाब से आपके पास काम आएगा उसके बाद अपने सुबिधा के अनुसार कोई भी प्रोजेक्ट ले सकते है और उस प्रोजेक्ट को पुरा करके उस काम का पैसा आप अपने बैंक अकाउंट में सिधा ले सकते हैं इस तरह आप freelancer से पैसा कमा सकते हैं. 


    दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Freelancer kya hai और Freelancer se paisa kaise kmaye, Freelancer par Account kaise banaye उम्मीद है कि यह जानकारी आपको समझ में आ गई होगी.

    अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो Comment box में बताएं और नई पोस्ट पाने के लिए NDHINDI  को subscribe करें.

    Post a Comment

    0 Comments