Amazon affiliate marketing kya hai? इससे पैसा कैसे कमाए।

आज मै अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बताने जा रहा हूं। जिससे आप लोग ऑनलाइन अर्निंग कर सकते है। आज मै बताऊंगा इस पोस्ट में आप पढ़ने के बाद आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं.

Amazon affiliate marketing क्या है:-

 अमेजॉन एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें आप Retail seller बन कर एक न्या रेफरल लिंक उत्पन कर सकते हैं जिसमें आप अपने एफिलिएट लिंक को social media पर शेयर कर सकते हैं और आपके एफिलिएट लिंक से कोई भी प्रोडक्ट कोई खरिदता है तो आपको उस प्रोडक्ट में आपको कमीशन मिलता है अमेजॉन दुनिया का सबसे बड़ा विजिट करने वाला सेलिंग वेबसाइट है इसलिए इस बार लोग ज्यादा भरोसा और विश्वास करते हैं और प्रोडक्ट को खरीदते हैं

देश का सबसे बड़ा अमेजॉन मार्केट में रहने का फायदा यह है कि इसमें बहुत सारे प्रोडक्ट की संख्या काफी ज्यादा है आप इसमें कोई भी प्रोडक्ट आप चुन सकते है और उसको चाहे वो किसी भी क्षेत्र का हो अमेजॉन में ऐशा सिस्टम है कि आपके एफिलिएट लिंक पर कितने लोगों ने किलिंक किया है और कितने लोगों ने खरीदा है आपके प्रोडक्ट को खरीदा है या नहीं सबकुछ पता चलता रहता है

अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग आपके पास अकाउंट नहीं है तों आप निचे दिए गए विडियो को देखकर बना सकते हैं.


डेमो वीडियो में सब कुछ बताया गया है कि अमेज़न का affiliate अकाउंट कैसे क्रिएट कर सकते हैं

या अमेजॉन असिस्टेंट प्रोग्राम के ऑफिशल website पर जाकर अपना अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट बना सकते है

ऑफिशियल वेबसाइट इस पर किलिंक करें पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते है।

इसे भी पढ़ें-एफिलिएट क्या है इससे पैसा कैसे कमाए

अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट कैसे काम करती है


अमेजॉन एक बड़ी कंपनियों में से एक है और इसका कस्टमर सपोर्ट भी अच्छा है मान लीजिए आपके पास कोई भी प्रोडक्ट के बारे में आपको जानना है या उसे बेचना है तो आप उसे किसी भी वेबसाइट पर बेच सकते हैं या आपको बेचने में कोई समस्या भी आती है तो आप कस्टमर से बात कर सकते हैं आपको समस्या का सलाह मिल जाएगा हैं.

Amazon का कोई भी प्रोडक्ट एफिलिएट लिंक आप अपने वेबसाइट पर लगाते हैं और अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी आप इसको लगा सकते हैं लिंक को जब कोई भी आदमी आपके प्रोडक्ट के लिंग से अमेज़न पर जाकर खरीदता है तो आपको एक हिस्सा अमेज़न देता है


Amazon affiliate अकाउंट से पैसे कैसे कमाए

अगर आपअमेज़न का  एफिलिएट अकाउंट बना लिए हैं तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं है आप उससे बिजनेस कर सकते हैं अपने एफिलिएट लिंक को शेयर कर सकते हैं आप सबसे पहले आपको अमेज़न के होम पेज में जाकर आप कोई भी प्रोडक्ट सर्च कर लीजिए और उसका एफिलिएट लिंक बना लीजिए और उसको सोशल मीडिया पर शेयर कर दीजिए जब भी कोई सोशल मीडिया पर आपका प्रोडक्ट को फोटो को देखकर आपके अपने एफिलिएट लिंक के सहारे अमेज़न पर जाकर खरीदेगा तो आपको उसमें पैसा मिलेगा कमीशन के तौर पर। 


अमेजॉन एफिलिएट तिन तरह का लिंक प्रोभाइड कराता है जिसमें  html coad, short link, link  का भी ऑप्शन रहता है आप HTML code को अपने वेबसाइट में लगा दीजिएगा और आपके वेबसाइट पर कोई भी आदमी जाएगा तो आपके वेबसाइट को देखेगा वहां पर क्या-क्या प्रोडक्ट सेल हो रहा है जो अच्छा लगेगा उसको बाय करेगा इसमें आपको बहुत अच्छा पैसा मिलेगा और अच्छा कमाई भी होगा


Post a Comment

0 Comments