Bloggar me footer page link add kaise kare?

मेरे दोस्तो आज इस पोस्ट में अपने ब्लॉगर के फोटो में पेज लिंक ऐड करके दिखाएंगे आपको करके बताएंगे जैसे home"privacy policy"about us"disclaimer"trems  conditions" का पेज कैसे ऐड करते हैं

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि ब्लॉग में फुटर मे पेज लिंक कैसे लगाते हैं? तो यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक हो सकता हैं चलिए जानते हैं कि ब्लॉगर में फूटर में पेज का लिंक कैसे लगाते हैं.

यह भी पढ़े :- अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में पहले पेज पर कैसे लाएं


ब्लॉग के footer me page link कैसे लगाएं


ब्लॉग के फुटर मे पेज लिंक लगाने के लिए आपको ब्लॉग ओपन करना है उसके बाद themas option में जाना है फिर आपको blogger Themas ke Html open करना है फिर अब ये नीचे वाला code को कॉपी करें
<a href='#'>Home</a> |
<a href='#'>About Us</a> |
<a href='#'>Privacy Policy</a>
<a href='#'>Disclaimer</a> |
<a href='#'>trems & conditions</a> |
<a href='#'>Contact Us</a> |

Coad को कॉपी करने के बाद आपको थिम के Html में जाकर इस कोड को पेस्ट करना है आप ये कोड को किस तरह Html में डालना या पेस्ट करना है नीचे बताया गया है.

Bloggar-me-footer-page-link-add-kaise-kare

ब्लॉगर के फुटेर में पेज का लिंक कैसे डाले:-


फुटेर मे पेज लिंक एड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा तभी आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉगर के फुटर में पेज का लिंक ऐड कर सकते है.

1. स्टेप-  ब्लॉक के फुटर में पेज लिंक लगाने के लिए के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉगर के डिसबोर्ड में जाना होगा

2. स्टेप- अब आपको ब्लॉगर डिस बोर्ड के बाईं तरफ आपको का मिलेगा उस थीम पर आपको किलिंक करना है

3. स्टेप- अगर आप पुराना bloggar  इस्तमाल ‌कर रहे हैं तो आपको html पर किलिंक करना होगा अन्यथा न्या  अपडेट वाला ब्लॉग इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपकेे सामन 3 डॉट का निशान आएगा पर किलिंक करके आप edit Html पर किलिंक करें

4.स्टेप- Html पर किलिंक करने के बाद आपके सामने Html coad box open हो जाएगा उसके बाद आपको किसी coad पर किलिंक करके आपको  Ctrl+F button press करके आपको copyright keyword को सर्च करना है और जो आपने ऊपर दिए गए हैंं कोड को कॉपी किए हैं उस कोड को copyright  के उपर पेस्ट कर देना है

5.स्टेप- coad को paste करने के बाद आपको # को delete करके आपको अपना page link डालना है जैसे कि Home पर अपने website का लिंक डालना है वैसे ही आपको सारे # को डिलेट करके "privacy policy"disclaimer"trems conditions"contact us" का पेज का url लिंक बारी बारी करके आपको सारे पेज का लिंक डालना है और उसके बाद सेव थीम पर किलिंक करके html कोड को सेव कर लेना है.

6.स्टेप-आप अपने ब्लॉगर में थीम सेव कर लिए हैं तो अपने ब्लॉगर के होम पेज में जाएं ब्लॉक पर क्लिक करेंगे तो सबसे नीचे आएंगे तो सबसे नीचे आपको दिखाई देगा की आपकेे फुटेर मे पेज का लिंक लग गया होगा

यह भी पढ़े:-Blogging कैसे करें ?डोमेन कहा से खरीदे

Blogger के फुटर में पेज का लिंक लगाने से क्या फायदा है:-


Blogger फुटर में पेज लगाने के फाएदे है कि आपका Blog अच्छा दिखता है और पेज लगाने से गूगल ऐडसेंस का aprubal मिलता है आप देखते हैं हम किसी भी प्रोफेशनल ब्लॉग में footer me page link लगा होता है जिससे Blog और भी अच्छा दिखता है। और यह पेज लगाना आपके लिए बहुत जरूरी होता है इसलिए अपने ब्लॉग में पेज लिंक लगाना चाहिए।


Post a Comment

0 Comments