Passport banwaye online.wo bhi ghar baithe
दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे कि ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे अप्लाई किया जाता है।
हेल्लो दोस्तों आज के टाइम में बहुत से लोग विदेश जाना चाहते है। अगर विदेश घूमना हो और कोई बिजनेस के लिए पासपोर्ट का युज होता है अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो आपके पास passport होना अनिवार्य है बिना passport के आप विदेश नहीं जा सकते हैं.
ऑनलाइन पोसपोर्ट खुद से अप्लाई कर सकते हैं इस पोस्ट में आपको स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन तरीके से apply कर सकते हैं चलिए जानते हैं आपको कैसे ऑनलाइन passport apply करना है.
हेल्लो दोस्तों निचे आपको स्टेप बाई स्टेप कर के बताया गया है कि ऑनलाइन पोसपोर्ट अप्लाई कैसे करें निचे दिए गए स्टेप को आप फाॅलो करके बहुत ही आसानी से passport online apply कर सकते हैं
पासपोर्ट बनवाएं ऑनलाइन घर बैठे:-
हेल्लो दोस्तों निचे आपको स्टेप बाई स्टेप कर के बताया गया है कि ऑनलाइन पोसपोर्ट अप्लाई कैसे करें निचे दिए गए स्टेप को आप फाॅलो करके बहुत ही आसानी से passport online apply कर सकते हैं
1.step- passport online apply करने के लिए आपको passport बनाने वाले के ऑफिसियल वेबसाइट passportindia.gov.in को किसी भी ब्राउज़र में जाकर सर्च करना है passportIndia.gov.in हैं उसके बाद आपको यह वेबसाइट मिल जाएगा जिसपे आपकोऑनलाइन अप्लाई करना है
2.step- वेबसाइट को ओपन होने के बाद आपके सामने Passport seva का वेबसाइट आ जाायेगा उसके बाद आपके सामने कई विकल्प आयेंगे.
3.step- passport सेवा की बिक्लप आने के बाद आपको है राईट साइड में आपको कुछ विकल्प नजर आएंगे आपको सबसे ऊपर रेेड कलर में New user registration का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको किलिंक करना है
4.step- न्यु युजर रजिस्ट्रेशन पर किलिंक करने के बाद आपके सामने एक न्या पेज open होगा उसमें आपके सामने एक फार्म भरने को आएगा इस फार्म को सब कुछ देखकर सही सही सारी जानकारी भरनी होगी और उसके बाद Register पर किलिंक कर देना है register पर किलिंक करने के बाद आपके email id पर एक लिंक जाायेगा उस लिंंक पर आपको किलिंक करके Registration complete करना है
5.step- Registration complete करने के बाद आपको होम पेज पर चले आना है अब आपको Existing user id पर किलिंक करना है उसके बाद जो New user registration में आपने User id and password बनाएं थे वहीं आपको इसमे डालना है और captcha डाल के लॉगिन पर किलिंक करना है.
6.step- लॉगिन करने के बाद service का ऑप्शन आएगा left side में service में आपको apply for fresh Passport/Re-issue of Passport पर किलिंक कर देना है किलिंक करने के बाद आपको Alternative 1 में click here to fill the application form online पर किलिंक कर देना है किलिंक करने के बाद आपको state और District को select करना है
Select करने के बाद passport tipe का ऑप्शन आएगा उसमे आपको Normal passport apply करना है और next पर किलिंक कर देना है
7.stap- किलिंक करने के बाद एप्लीकेशन detail का पेज ओपन होगा अब उसके बाद आपको अपनी पूरी डिटेल अच्छी तरह से फील करना है जो आपके डोकोमेेेन्ट में है। पेज भरने के बाद आपको next पर किलिंक कर देना है उसके बाद अगला Documents
Next- Family details
Next-Present residential address
Next-Emergency contact number
Next- Identity certificate/passport details
Next- Others details में no करना है यह सब कुछ भरने के बाद next पर किलिंक कर देना है.
8.stap- next पर किलिंक करने के बाद अगला पेज passport details verification का पेज ओपन होगा जिसमें आपको सब कुछ जांच लेनी है कि सब कुछ सही है कि नहीं उसके बाद next पर किलिंक कर देना है
9.step- अगला पेज सेेेे Self -declaration का पेज ओपन होगा उसमें आपको documents select करना है और लास्ट में submit farm पर किलिंक कर देना है।
10.step- फार्म सबमिट करने के बाद आपको अगले पेेज में आपको appointment book करना है जिस दिन appointment available होगा उस दिन appointment बुक कर सकते हैं बुक करने के बाद आपको कितना पेमेेंट करना है आपको बता दिया जाएगा
11.stap- Online payment करने के बाद आपको एक appointment slip मिलेगी आपको उसको प्रिंट करा लेना है उसके बाद अपने सारे documents को लेकर appointment के तारीख पर समय से
Passport office पहूंच जाना है आपकी सारी जानकारी सबमिट और वेरिफाई हो जाएगी
उसके बाद आपकी रिपोर्ट पुलिस थाने भेेजी जाएगी तब आप अपने सारे दस्तावेज लेकर पुलिस थाने जाना होगा और अपना documents submit करना होगा उसके बाद आपका documents verify हो जाएगा।
Verify होने के बाद 20 से 25 दिन में आपका passport आपके दिए गए पते पर पहुंच जाएगा
ईस तरह आप ने सीखा ऑनलाइन पोसपोर्ट कैसे बनाया जाता हैं
I HOPE यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।



0 Comments