Blogging kaise kare । डोमेन कैसे खरीदे और डोमेन को वेबसाइट से कैसे लिंक करे।

ब्लॉगिंग कैसे होती है ? डोमेन को कैसे खरीदे और डोमेन को वेबसाइट पर कैसे लिंक करे।



ब्लॉगिंग आपको सीखना है और इसको कैसे मैनेज करे सब कुछ जानेंगे इस पोस्ट में इस पोस्ट में आप स्टेप ब्य स्टेप ब्लॉगिंग करना जानेंगे।


Blogging kaise kare(ब्लॉगिंग कैसे करें):-


ब्लॉगिंग करने से पहले आपको यह सोचना है कि मेरे लिए बेस्ट टॉपिक क्या होगा कि मै आच्छा से पोस्ट लिख सकते है अगर आपको ब्लॉगिंग करने के लिए टॉपिक जैसे "इंटरनेट"टेक्नोलॉजी"न्यूज"फैशन" इसमें से आप कोइ  टॉपिक चुन सकते है आपको जिस टॉपिक पर अच्छी जानकारी है आप उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते है। ब्लॉगिंग करने के लिए आपको फ्रि का डोमेन मिलता जो खाश नहीं होता है आपको professional domain कि जरुरत पड़ेगी तभी आप प्रोफेसनल ब्लॉग बना सकते है. Blogging kaise karen.


ब्लॉगर के लिए डोमेन कैसे और कहां से खरीदे:-

Blogging-kaise-kare । डोमेन कैसे खरीदे और डोमेन को वेबसाइट से कैसे लिंक करे।

आपको टॉपिक पर सोचने के बाद आपको डोमेन खरीदना होगा जैसे कि ब्लॉग का फ्रि डोमेन name.blogpot.com ऐसा होता है और जो आप खरीदेंगे वो डोमेन होगा Name.com। ब्लॉगर के लिए डोमेन खरीदने के लिए आपको डोमेन खरीदने के लिए यहां किलिंक करे आपका जो ब्लॉग का टाइटल है उसी का आपको डोमेन खरीदना पड़ेगा डोमेन खरीदने के लिए वेबसाइट पर रजिस्टर होना पड़ेगा तभी आप अपने ब्लॉग के लिए डोमेन खरीद सकते है वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद आपको अपना टाइटल का डोमेन सर्च करना है जो अवेलेबल होगा उस डोमेन को खरीद लेना है अगर आपको name.com में नहीं मिले तो आप .in ya net सकते है

डोमेन खरीदने के बाद आपको होस्टिंग खरीदनी होगी आखिर होस्टिंग क्यु जरूरी है होस्टिंग खरीदना इसलिए ज़रूरी होता है कि आपको इंटरनेट पर इमेज आर्टिकल्स वीडियो को  रखने के लिए आपको जगह की जरूरत पड़ेगी आप होस्टिंग कहीं से खरीद सकते हैं। आपको ऐसी होस्टिंग खरीदनी है कि उसकी स्पीड अच्छी हो और ज्यादा महंगा भी ना हो होस्टिंग लेने के लिए यहां क्लिक करें आप कोई ऐसा होस्टिंग नहीं लीजिएगा की बाद में पछताना पड़े और अपने वेबसाइट को दूसरे जगह सिप्ट करना पड़े जो की काफी मुश्किल होता है।

यह भी पढ़े➡️ ब्लॉग क्या है ब्लॉगर से पैसा कैसे कमाए



होस्टिंग खरीदने के बाद डोमेन को लिंक कैसे करे।


अब आपने डोमेन और होस्टिंग ले लिया अब आपको डोमेन को होस्टिंग से लिंक करना होगा डोमेन को होस्टिंग से लिंक करने के लिए डोमेन की वेबसाइट पर लॉगिन होना पड़ेगा उसके बाद अपने डोमेन पर किलिंक करना होगा किलिंक करने के बाद server Name का ऑप्शन आएगा इस server Name में जो लिखा है उसको डिलीट करना होगा अब उसके बाद होस्टिंग अकाउंट में लॉगिन हो जाना है उसके बाद आपको server Name का ऑप्शन आएगा उसमे जो दो कोड लिखा है उस कोड को एक एक करके कॉपी करना है और उसको डोमेन वेबसाइट पर जाकर डोमेन के sarver name मे जो कोड को डिलीट किए है वहा पर होस्टिंग के कोड को पेस्ट करना है पेस्ट करने के बाद आपका डोमेन अकाउंट होस्टिंग अकाउंट से लिंक हो जायेगा

ब्लॉगर के लिए थीम इंस्टाल करना


ब्लॉगर के अच्छी थीम के लिए आप कहीं से भी ब्लॉगर थीम को डाउनलोड कर सकते है थीम डाउनलोड आप करेंगे तो ओह थीम जीप फाइल में होगी उस जीप फाइल को एक्स्ट्रेक करना है एक्सट्रेक करने के बाद आपको थीम का html फाईल मिलेगी उसको सेव कर लेना है तब उसके बाद ब्लॉगर के अकाउंट में चले आना है अकाउंट ओपन होने के बाद  ब्लॉगर के थीम्स ऑप्शन में चले जाना है बेक्यूपी backup and reset पर किलिंक करना है वहा पर html फाइल को लोड करना है आप इसका डेमो विडियो देख सकते है विडियो देखें

ब्लॉगर में आर्टिकल लिखना..

ब्लॉगर पर आर्टिकल्स लिखने से पहले आपको पेज बनाना पड़ता हैं उसके बाद पोस्ट लिखना है पेज और पोस्ट में क्या फर्क होता है पेज में आपको कटेगरी और कमेंट का ऑप्शन नहीं मिलता है लेकिन पोस्ट में आपको केटेगरी और कमेंट का ऑप्शन मिलता है आपको अपने ब्लॉग के लिए आपको पेज बनाना बहुत जरूरी होता है google adsense का अप्रूवल लेने के लिए आप पेज में privacy policy, terms and condition, contact us का पेज बनाना बहुत जरूरी होता है इस पेज को बनाने के बाद आपको पोस्ट लिखना है पोस्ट में आपको केटेगरी चुनना है कि आपके वेबसाइट पर कोई आएगा तो पोस्ट को ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं होगी आप अपने पोस्ट में फोटो वीडियो लिंक भी लगा सकते है और SEO के लिए टैग्स भी आप डाल सकते है

ब्लॉगर में मेनू और बिजेट लगाना..

आपने देखा होगा कि ब्लॉगर में सबसे ऊपर एक मेनू बार होता है जिसमे बहुत कटेगरी लगे होते है उसमे पेज भी लगा होता है कि जो भी कोई केटेगरी पर किलिंक करेगा उस पोस्ट पर चला जायेगा इसलिए केटेगरी लगाना जरूरी होता है मेनू बनाने के लिए एक आकार में ऑप्शन मिल जाएगा उसमे आप मेनू क्रीयेट कर लीजिए आप मेनू में पोस्ट लिंक केटेगरी एड कर सकते है अब अपना लोकेशन चुज कर लीजिए कि मेनू को कहा रखना है

मेनू के तरह आप बिजेट भी लगा सकते है आपको बिजेट कहा लगानी है क्योंकि बिजेट का इस्तमाल एड्स लगाने के लिए किया जाता है इसको आप वेबसाइट के साइड बार में लगा सकते है

अपने ब्लॉगर वेबसाइट को गूगल कंसोल में सबमिट करना
सब कुछ करने के बाद अपने वेबसाइट को गूगल कंसोल में सबमिट करना है क्यूंकि सारे वेबसाइट पोस्ट गूगल में सर्च होता है यही से ज्यादा ट्रैफिक आता है उसके बाद आपको वेबसाइट को साइटमैप xmlएड करना है क्यूकी साईटमैप हमारी वेबसाइट के सारे पोस्ट लिस्ट होता है जैसे ही कोई पेज पोस्ट लिखा जाता हैं ओ सभी पोस्ट खुद से सर्च इंजन में डालता रहता है इसलिए साईटमैप जरूरी है। अब आपका पोस्ट सर्च इंजन में रेडी हैं

Post a Comment

0 Comments