Blog ya Blogging kya hai? 2020(ब्लाॅग से पैसा कैसे कमाए)

ब्लॉग या ब्लॉगिंग क्या है BLOGGING KYA HAI?


अगर आप ब्लॉग के बारे में जानना चाहते हैं और ब्लॉगिंग करना चाहते हैं अपनी ज्ञान विचार को शेयर करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट ब्लॉग वेबसाइट है जिसपे आप अपना आर्टिकल पोस्ट कर सकते हैं इस पोस्ट में ब्लॉग क्या है, ब्लॉगिंग क्या है, ब्लॉगर क्या है इस बारे में बताने जा रहा हूं अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो आपको बहुत से बातो का ध्यान देना पड़ेगा

अगर आप ब्लॉग बनाते समय आप छोटी छोटी बातों का ध्यान नहीं देंगे तो आपको बहुत से परेशानी का सामना करना पड़ता हैं आप ब्लॉग बनाते समय निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए।

यह भी पढ़े ➡️ ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में पहले पेज पर कैसे लाएं


1. ब्लॉग क्या है(Blog kya hai)

Blog-ya-Blogging-kya-hai

ब्लॉग का मतलब होता है कि जब हम अपने विचार, अनुभव, अपना ज्ञान को एक ब्लॉग वेबसाइट बनाते है और अपने ज्ञान विचार दूसरे के साथ शेयर करते है ब्लॉग में अपने विचार को बिना किसी के रुकावट से अपने पोस्ट को लिख सकते है जिसमे आप किसी भी टॉपिक पर आप ब्लॉग लिख सकते है जिसमे आप को सबसे ज्यादा रूचि हो आप उसपे ब्लॉग बना सकते हैं और ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। ब्लॉग बनाते समय आप छोटे है या बड़े ये नहीं देखा जाता आप किसी भी उम्र में ब्लॉग बना सकते है और आछा खासा इनकम कर सकते हैं

2. ब्लॉगिंग क्या है (Blogging kya hai)


अगर आप ब्लॉग के बारे में जान गए है तो आपको ब्लॉगिंग (Blogging)के बारे में समझने में दिक्कत नहीं होगी आप ब्लॉगिंग के बारे में आच्छी से समझेंगे तो अशान भाषा में ब्लॉग को मेंटेन से रखना ही ब्लॉगिंग (BLOGGING) हैं। जो आपने ब्लॉग बनाया है और आप रोज आप नियमित रूप से अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखते हैं इसी काम को हम ब्लॉगिंग (BLOGGING) कहते है

BLOGGING के उद्देश्य


ब्लॉगिंग (BLOGGING) करने के दो उदेस्य होते हैं।
1. ब्लॉगिंग का पहला उदेस्य है कि कितने लोग होते हैं कि अपने विचार, अपने ज्ञान अपना अनुभव को निशुल्क शेयर करते हैं
2. ब्लॉगिंग का दूसरा उदेस्य है कि अपने ज्ञान, अनुभव और अपने विचार को शेयर करके पैसा कमाना।

आप इसमें से आप कोई भी उदेस्य चुन सकते है आप कोई भी उदेस्य चुन के ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है उसी को हम ब्लॉगिंग कहते हैं।


यह भी पढ़े  2 वेरीफिकशन क्या है इसके क्य फायदे और नुकसान है? 


3. ब्लॉगर क्या है(BLOGGER KYA HAI)

ब्लॉग और ब्लॉगिंग के बारे में जानने के बाद अब ब्लॉगर (BLOGGAR)के बारे में जानते हैं ब्लॉगर उसको कहा जाता हैं जो ब्लॉगिंग करता है मतलब जो अपने ब्लॉग पर ब्लॉगिंग करता है उसको ब्लॉगर (BLOGGER)कहा जाता हैं जैसे कि मै ब्लॉग पर ब्लॉगिंग यानी कि ब्लॉग पर काम करता हूं तो मै ब्लॉगर हुआ।

4. ब्लॉगर पर अपना अकाउंट कैसे बनाए


ब्लॉगर पर अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना होगा उसके बाद गूगल सर्च बार में  blogger.com टाईप करना होगा उसके बाद ब्लॉगर का वेबसाइट open ho जायेगा तब उसके बाद बाद।  CREATE YOUR BLOG पर किलिंक करें उसके बाद एक नया टेब ओपन होगा जिसमें आपके गूगल अकाउंट ओपन होगा उसके बाद आप किसी भी गूगल अकाउंट से आप SINGUP कर ले उसके बाद आपको एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें CREATE A NEW BLOG यानी कि आपको अपने ब्लॉग के लिए एक टाइटल चुनना होगा आप ब्लॉग टाइटल लिख के next किजिए Next करने के बाद आपको अपने टाइटल का एक वेबसाइट लिंक बनाना होगा और nextपर  किलिंक करना होगा उसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा उसमे आपको ब्लॉगर प्रोफ़ाइल (Blogger profile)नेम लिख के FINISHपर किलिक कर दे आपका ब्लॉग बन जायेगा। अब आपका ब्लॉग पोस्ट लिखने लायक हो गया अब आप पोस्ट लिख सकते हैं।

5. ब्लॉग बनाने के फायदे,(BLOG BNANE KE PHAYDE) 


ब्लॉग या ब्लॉगिंग के कई फायदे हैं हम आपको सरल भाषा में बताएंगे अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो उसके बनिफिट के बारे में जान लीजिए
➡️ अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपके ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं रहेगा आप अपने घर पर ही रहकर ब्लॉगिंग कर सकते है आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं।

➡️ अगर आप के पास बहुत टाइम है तो आपके लिए ब्लॉग पर ब्लॉगिंग करना बहुत आसान है

➡️ ब्लॉगिंग से आप महीने का लाखो रुपए कमा सकते हैं बस आपको कुछ मेहनत करने की जरूरत है इसमें आपको कोई पैसा नहीं देने की जरूरत है यह आप फ़्री में भी कर सकते हैं

➡️ ब्लॉगिंग करने में आपको कोई रिस्क नहीं है इसको आप कभी भी कर सकते है

➡️ अगर आप ब्लॉग पर ब्लॉगिंग कर के छोर देते है तो भी आपको पैसा मिलते रहता है लेकिन जॉब में नहीं



Blog see paisha kaise kmaye 2020(ब्लाॅग से पैसा कैसे कमाए 


अगर इंटरनेट से पैसा कमाने की बात की जाए तो सबसे पहले ब्लॉग वेबसाइट आता है जिसमें आप अपनी ज्ञान को पोस्ट के सहारे दूसरे लोगों तक पहुंचाते है ब्लॉगिंग के द्वारा आज कितने लोग घर बैठे महीने का लाखो कमाते है अगर आप भी ब्लॉगिंग(Blogging)से घर बैठे पैसा कमाने चाहते है तो आपको बहुत से बातो का ध्यान देना पड़ता है अच्छी से पोस्ट लिखना पड़ता हैं और अपनी पोस्ट को दूसरे लोगों के साथ सेयर करना पड़ता हैं जितने लोग आपके पोस्ट से जुड़ेंगे उतनी ही ज्यादा इनकम होगी।


ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए 2020 में आजकल सब कोई चाहता है कि हम घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए कई बार गूगल सर्च बार में टाईप करते है कि,Make money online,गुगल से पैसा कैसे कमाए,घर बैठ पैसा कैसे कमाए काफी कुछ सर्च करते हैं लेकिन आज हम बताएंगे कि सबसे बेस्ट तरीका ऑनलाइन earning करने का की आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल से ही पैसा कमा सकते हैं आज हम बताएंगे ब्लॉग के बारे में जिसपे आप अपना आर्टिकल पोस्ट करके पैसा कमा सकते है आज हम आपको ब्लॉग के बारे में बताएंगे,ब्लॉग क्या है, ब्लॉग कैसे बनाए, ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए, ब्लॉग पर पोस्ट कैसे लिखे, ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में कैसे एड करे सब कुछ स्टेप से बताएंगे।जिससे आप बहुत ही आसानी से खुद का ब्लॉग बना सकते और अच्छा से पैसा कमा सकते है

यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं

Post a Comment

0 Comments