Pan card address update online
आज कल आप कहीं भी जाते है आधार कार्ड बहुत जरूरी होता है उसी तरह PAN CARD भी बहुत जरूरी है अगर आप फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन कोई भी करते है तो आपको pan card कि जरुरत पड़ती है यह (PAN) मतलब परमानेंटअकाउंट नंबर Income-Tex Departmentजारी करता है अगर आप 50 हजार से ज्यादा का ट्रांजेकशन यानी की आप लेन देन और बैंकिंग कामकाज के लिए pan card का जरूरत पड़ती है पहले आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए या अपडेट कराने के लिए काफी ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ता है लेकिन आप UMANG APP का इस्तमाल करके आप घर बैठे अपना पैन कार्ड अपडेट कर सकते हैं और पैन कार्ड नया भी बनवा सकते हैं।
यह भी पढ़े-2 step verification क्या है इसके क्या फायदे या नुकसान हैं
UMANG APP से पैन कार्ड कैसे अपडेट करें?
➡️ सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के होमस्करीन पर जाना होगा और PLAY STORE
➡️ डाउनलोड करने के बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर यानि कि जो नंबर आपके पैन कार्ड में रजिस्टर है वहीं नंबर से ऐप में लॉगिन करना है
➡️ लॉगिन करने के बाद आप My Pan पर कीलींक करे
➡️ किलिंक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें आपके पैन कार्ड की सारी जानकारी होगी इनमें से करेक्शन/चेंज वाले ऑप्शन को आपको चुनना हैं
➡️ इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा CSF फार्म जिसमें गलत डिटेल्स सुधारने का ऑप्शन होता है CSF FROMभरने के लिए ✅यहाॅ किलिंक करें
➡️ इस CSF फार्म में आपको पैन नंबर डालना होगा और जो कुछ जानकारी पूछेगा वह इस फार्म में भरना होगा
➡️ पूरी प्रक्रिया होने के बाद करेक्शन फीस देना होगा जो कि आप उसका भुगतान ➡️ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा आप पेमेंट कर सकते हैं
और सारे दस्तावेज फार्म के साथ (NSDL) सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड को भेजना पड़ेगा
TIN-फैसिलिटेशन सेंटर या पैन सेंटर में से आप किसी के पास आप जमा कर सकते हैं
आप पैन कार्ड कैसे बनवा सकते हैं..
अगर आप पैन कार्ड बनवाना चाहते है तो (NSDL) नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड के पोर्टल https://www.tin-Nsdl.com या UTIITSL ऑथराइज सर्विस सेंटर पर आप Pan Card बनवा सकते है या फिर नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड पोर्टल पर जाकर आप पैन कार्ड बना सकते है पोर्टल पर जाने के लिए ✅यहाॅ पर किलिंक करें
किलिंक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा उसमे आपको सरा दस्तावेज भरना है।
पैन कार्ड बनवाने में दस्तावेज...
1. आधार कार्ड
2. मोबाइल नंबर
3. ईमेल आईडी
यह भी पढ़े 🆗 आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें..
पैन कार्ड का यूज किन किन कामों में जरूरत पड़ती है..
1️⃣ बैंक अकाउंट खुलवाने में किया जाता है
2️⃣ गाड़ी खरीदने में किया जाता है
3️⃣ प्रॉपर्टी खरदने में पैन का यूज किया जाता है
4️⃣ अगर आप बैंक में एक दिन में 50 हजार रूपए से ज्यादा का लेन देन करते है तो पैन कार्ड की जरूरत पड़ती हैं
5️⃣ विदेश जाने के लिए फ्लाइट टिकेट बुक करने में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है
6️⃣म्युचुअल फंड, शेयर बाजार,डिबेंचर या ब्रांड खरीदने में पैन कार्ड जरूरी है
7️⃣Credit card या Debit card अप्लाई करने में यूज किया जाता हैं
8️⃣ मनी ट्रांसफर या गिफ्ट कार्ड से 50 हजार से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने में पैन कार्ड का यूज किया जाता हैं
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट जरूर करें अगर कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं



0 Comments