आधार कार्ड में online address कैसे चेंज करें? update your address online

आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस कैसे चेंज करें?


हेल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते है की आधार कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी है कहीं भी जाओ आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है  आज कल की दौर में कोई भी ऐसा काम नहीं है की बिना आधार कार्ड के हो सके अगर आप आधार कार्ड बनवाते समय आपके घर का पता गलत हो गया तो आपको इस अवस्था में आपको अपने घर का पता बदलना बहुत जरूरी हो जाता है अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना पर्जेंट एड्रेस बदलना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप अपने घर पर ही ऑनलाइन बदल सकते है आप भारत की विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की बेवसाइट पर ही यह सुविधा उलब्ध है (Aadhar card update online)..

इसे भी पढ़े,➡️IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाए?

Aadhar card update online kaise kare?.


आधार कार्ड में अगर आप अपना घर का पता बदलते हैं या किसी प्रकार का अपडेट करते है तो पहले से पता होना चाहिए कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट है ना तभी आप आधार कार्ड में अपना घर का पता अपडेट कर सकते है और यह भी जान लेना चाहिए कि आधार कार्ड बनवाते समय आपने कौन सा मोबाइल नंबर अपडेट कराए है और वह मोबाइल नंबर आपके पास है कि नहीं क्योंकी जो आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दिए हैं उसी पर आधार कार्ड अपडेट करते समय आपके मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा अगर आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराए है तो आप आधार सेंटर पर जाकर आप अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते है
चलिए जानते है कि आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे करें...


इसे भी पढ़ें ➡️ ब्लॉग पोस्ट को गू्गल सर्च बार में सबसे पहले पेज पर कैसे लाएं?

आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे करें (Aadhar card address update)...


➡️ सबसे पहले आपको Aadhar card के ऑफिशियल वेबसाइट (UIDAI) https://uidai.gov.in पर जाना होगा

➡️ बेवसाइट पर जाने के बाद uidai के होमपेज (Unique Identification Authority of India) पर चले जाएंगे उसी पेज के निचे Update Aadhar नाम का ऑप्शन आएगा उसके नीचे आपको update your address online का ऑप्शन आएगा

➡️ update Your address online पर आपको किलिंक करना है


➡️ किलिंक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा।

➡️ अब आप Proceed to Update Address पर कीलिंक करना है


➡️ उसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा Aadhar Update Portal<Update Address online का न्या विंडो आ जायेगा अब आपको अपने आधार कार्ड से लॉगिन करना हैै



आधार कार्ड में online address कैसे चेंज करें?



➡️ अब अपना Aadhar Number अथवा Vitual ID डाले और नीचे captcha verification यानी कि निचे दिया गया इमेज को कोस्ट में डालना है और send otp पर किलिंग कर देना है आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उस कोड को Enter OTP में डाले और
लॉगिन करें उसके बाद एक नया विंडो ओपन हो के आएगा जिसमें आपको आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने को आएगा।

➡️ अब इस फार्म को सब सही तरीके से भरे और सबमिट रेक्यूस्ट पर किलिंक करे तब उसके बाद आपका रिक्वेस्ट सबमिट हो जायेगा

आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने पर दस्तावेज क्या चाहिए...


आधार कार्ड एड्रेस अपडेट कराने के लिए आपको मुख्य दस्तावेज है

➡️बैंक पासबुक
➡️वोटर आईडी
➡️पासपोर्ट
➡️राशन कार्ड
कि फोटो कॉपी लगानी होगी उसके बाद आप नीचे दिए गए विकल्प को चुने

BPO service प्रोवाइडर selection करे

दस्तावेज अपलोड करने के बाद बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर विकल्प का चुनाव करें और सबमिट पर किलींक कर दे
उसके बाद आपको एक रिफरेंस नंबर मिलेगा उसको आप कहीं लिख के रख ले या प्रिंट कर ले की आपको इस नंबर से स्टेटस चेक करने में मदद मिलेगी इस तरह कुछ दिन के बाद आपका आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट हो जायेगा।

आपको यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट में पूछ सकते है।

Post a Comment

0 Comments