मोबाइल फोन को माउस कैसे बनाएँ ।

मोबाइल फोन को माउस कैसे बनाएँ ।

➡अगर आप अपने मोबाइल फोन को माउस बनाना चाहते हैं तो बहुत सिम्पल तरिका है ।आप अपने लैपटाॅप मे माउस लगाते हैं तो थोड़ा कठिन लगता है ।तो आप अपने मोबाइल फोन को माउस कि तरह युज कर सकते हैं 



➡जी हाँ आप अपने मोबाइल फोन को माउस कि तरह युज कर सकते हैं ।रिमोट माउस एप के जरिए आप अपने ऐंड्राॅयड फोन और आईफोन को ही आप माउस बना सकते हैं।यानी कि अपने मोबाइल फोन से अपने cumputer या laptop को अपने मोबाइल फोन से कंट्रोल कर सकते हैं ।

Remotemouse का इस्तेमाल कैसे करें

➡इसके लिए आपको कुछ ज्यादा करने कि जरूरत नहीं है बल्कि आपको एक एप को अपने मोबाइल फोन में install करना पड़ेगा जिसका नाम है Remotemause ।ऐप को download करने के लिए आपको www.Remotemouse.net के बेवसाइट पर जाना होगा ।बेवसाइट पर जाकर अपने leptop/cumputer पर जाकर रिमोट माउस ऐप install करे और एक ही वाई फाई नेटवर्क से अपने laptop और मोबाइल फोन को कनेक्ट करें ।जब आपका मोबाइल फोन आपके कम्प्यूटर को स्केन कर लें तो आपका काम हो जाएगा।मोबाइल माउस बनने के लिए ।

अपने फोन को रिमोट की तरह इस्तेमाल कैसे करें
➡ईस ऐप में माउस के अलावा बहुत कुछ फिचर मिलता है ।ईस ऐप में मोबाइल फोन को माउस ही नहीं बल्कि कि-बोड और टचपेड में भी बदल सकते हैं।ईस ऐप में आप अपने फोन को रिमोट की तरह युज कर सकते हैं ।जैसे कम्प्यूटर या लैपटाॅप में विडियो प्ले करना किसी फाईल को फाॅरवर्ड करना आप अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं ।

Remotemouse app कैसे डाउनलोड करें
➡आप ईस बेवसाइट www.Remotemouse.net पर जाकर अपने मोबाइल और आईफोन में डाउनलोड करें और इंस्टाॅल करें ।

Post a Comment

0 Comments