Whatsapp के मैसेज को लाॅक कसै करे।और बैकअप कैसे लें।

Whatsapp मैसेज को लाॅक कसै करें 



आपको पता है कि वाॅट्सएप मैसेज को लाॅक भी कर सकते हैं ।जी हाँ आपने सही सुना वाॅट्सएप मैसेज को लाॅक करने के लिए आपको एक थड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो कि गुगल प्ले स्टोर में फ्री में उपलब्ध है।आप वहां से जाकर इंस्टाॅल कर सकते हैं।ईसके बाद आपको युजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।जब आप ऐप को खोलेंगे तब आपको युजर आईडी और पासवर्ड इसमें डालना है।और आप अपने मैसेज को लाॅक कर सकते हैं ।


Whatsapp के मैसेज को बैकअप कैसे लें 


अगर आप वाॅट्सएप मैसेज को डिलीट हो जाने से डर रहें हैं तो आपको डरने कि कोई जरूरत नहीं है ।ब्लकी आप अपने वाॅट्सएप मैसेज को बैकअप बना सकते हैं ।कि आपका मैसेज डिलीट हो जाए तो आपको डरने कि जरूरत नहीं पड़ेगी ।बैकअप बनाने के लिए आपको करना होगा एक काम चलिए बैकअप करना जानते हैं सबसे पहले आपको setting में जाना है ।

    Setting

    chat setting

    chat Backup

    Backup Now

पर किलिंक करना होगा आपका वाॅट्सएप मैसेज बैकअप हो जाएगा ।ये Android युजर के लिए है ।
     

ISO युजर के लिए बैकअप करना


ISO युजर को वाॅट्सएप मैसेज को बैकअप बनाने के लिए आपको

  setting

  Chat setting

  Backup conversation


ईस शाॅटकट से मैसेज बैकअप बना सकते हैं ।लेकिन आप मिडिया फाईल काॅपी नहीं कर सकते हैं ।इसके लिए आपको फाईल मैनेजर में जाके /sdcard/whatsapp/media फाईल
में जाकर अलग से काॅपी करना पड़ेगा।


 Whatsapp में लास्ट सिन हाईड करना Android के लिए 
                 

वाॅट्सएप में लाsettingsettingस्ट सिन हाईड करने के लिए ईससे पता नहीं चलता  है कि आप कब ऑनलाइन आए थे ।इससे आपके किसी भी युजर को पता नहीं चलेगा कि कि आप कब ऑनलाइन आए lastseen थे ।ईसके लिए आपको अपने वाॅट्सएप सेटिंग मे जाना होगा
setting
 ↪account 
 ↪privacy 
 ↪lastseen
में जाना होगा यहाँ आपको कई तरह के ऑपसन मिल जाएगा जैसे everyone/my contract/nobody जैसे बिक्लप मिल जाएगा इसमें से कोई ऑपसन चुन लिजिए लेकिन आपको nobody चुनना होगा जिससे आपके profile मे lastseen हाईड हो जाएगा किसी भी युजर को आपको lastseen नहीं दिखाई देगा कि आप कब ऑनलाइन आए थे


ISO के लास्ट सिन हाईड करना 


आईफोन के लास्ट सिन हाईड करने के लिए फिचर उपलब्ध हैं ।आईफोन में लास्ट सिन टाईमस्टैम्स सभी वाॅट्सएप युजर्स को हाईड किया जा सकता है।हाईड करने के लिए

Setting
 ↪chat setting 
 ↪Advanced 
 ↪lastseen timestamp
   

वाॅट्सएप chat ब्लुटिक्स को हाईड करना


वाॅट्सएप chat ब्लुटिक्स को हाईड करने के लिए आपको वाॅट्सएप के सेटिंग मे जाना होगा सेटिंग पर जाने के बाद

➡setting में जाना हैं।
 ↪privacy option खोलना हैं।
 ↪Read Receipts फिचर को अनचेक करना है ।
अनचेक करने के बाद आपका chat ब्लुटिक्स हाईड हो जाएगा और किसी को पता नहीं चलेगा कि आपने chat को पढा हैं।

Post a Comment

0 Comments