Aadhar card बनवाने के लिए अप्लाई किए हैं वो आधार कार्ड बना है कि नहीं आप अपने मोबाइल से ही चेक कर सकते हैं आधार कार्ड जब आपने बनवाने को दिया था तो आपको एक आधार कार्ड का रसीद मिला होगा उस रसीद से आप आधार कार्ड का स्टेटस आप चेक कर सकते हैं कि बना है कि नहीं आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर के आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
आपको आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड के सेंटर पर जाना होता हैं जबकि आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए आपको कहीं जाने कि आवश्यकता नहीं है आप अपने घर पर ही आधार कार्ड बना है कि उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं
यह भी पढ़ें:- ब्लॉगिंग कैसे करें। डोमेन कैसे खरीदे और डोमेन को वेबसाइट से कैसे लिंक करे।
आपको आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड के सेंटर पर जाना होता हैं जबकि आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए आपको कहीं जाने कि आवश्यकता नहीं है आप अपने घर पर ही आधार कार्ड बना है कि उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं
यह भी पढ़ें:- ब्लॉगिंग कैसे करें। डोमेन कैसे खरीदे और डोमेन को वेबसाइट से कैसे लिंक करे।
Aadhar card ka status kaise check kare?
आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए बहुत से तरीके हैं जो आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं और यह भी जान सकते हैं कि हमारा आधार कार्ड रिप्रिंट हुआ है या बना हुआ है कि नहीं।आज मैं इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड स्टेटस(Aadhar card Status)चेक करने के तरीके बताऊंगा जिसको आप को फॉलो करना है।
Aadhar card ke official website par jakar Aadhar card Status check karna.
1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट https://UIDAI.gov.in/ पर जाना होगा
2. तो आपके सामने My Aadhar का ऑप्शन आएगा इस ऑप्शन में Check Aadhar status पर आपको किलिंक कर देेेना हैं
3.Check Aadhar status पर किलिंक करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा। इसमें आपको 14 डिजिट का एनरोलमेंट आइडी (Enrolment Id) और डेट/टाइम (date/Time) दर्ज करना होगा फिर आपको सिक्योरिटी कोड डालकर Check status पर किलिंक कर देना है Aadhar card.
4. बन गया होगा तो आपके सामने डाउनलोड (Download) का ऑप्शन आ जाएगा अगर नहीं बना होगा तो डाउनलोड का ऑप्शन नहीं आएगा।
5.अगर आपके सामने आधार कार्ड का डाउनलोड का ऑप्शन आ रहा है तो आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं
आप UIDAI के हेल्पलाइन नंबर से भी आधार कार्ड का स्टेटस पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड बना है कि नहीं।
आप अगर ऑनलाइन(Online) से आप अपना आधार कार्ड का स्टेटस चेक नहीं कर सकते हैं तो आप ऑफलाइन तरीके से भी आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता कर सकते हैं बस आपको UIDAI कि हेल्पलाइन नंबर 1947 पर आपको कॉल करना होगा कॉल करने से पहले आपको अपना एनरोलमेंट आइडी (Enrolment I'd) अपने पास रख लेना है क्योंकि आपसे इसमें जानकारी आपसे पुछे जाएंंगे तब उसके बाद आपको जानकारी दे दी जाएगी कि आपकि आधार कार्ड बना है कि नहीं इस तरह आप ऑफलाइन तरीके से Aadhar card Status पता कर सकती हैं.
अगर आपका Enrolment ID खो जाए तो क्या करें:-
अगर आपका एनरोलमेंट आइडी खो जाए तो आपके दुसरे तरीके से आप अपना एनरोलमेंट आइडी पता कर सकते हैं यह सब पता करने के लिए Enrolment ID में आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आधार एनरोलमेंट आइडी में रजिस्टर्ड होना चाहिए तभी आप अपना एनरोलमेंट आइडी आसानी से पर्याप्त कर सकते हैं
1.Enrolment ID नंबर प्राप्त करने के लिए आपको UIDAI के https://www.uidai.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा
2.फिर आपको Retrieve lost of Forgotten EDI/UID के ऑप्शन पर आपको किलिंक कर देना है किलिंक करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा उसमे आपको EID/UID ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा उसमे आपको अपना पुरा डिटेल्स (Full Name, Mobile number, Captcha code veryfication) भरना है और send
Otp पर किलिंक कर देना है.
4.एक OTP पासवर्ड मोबाइल परआएगा उस कोड को डालकर veryfy OTP पर किलिंक कर देना है उसके.
5. बाद आपके मोबाइल पर SMS द्वारा एनरोलमेंट आइडी नंबर भेज दी जाएगी।
6.एनरोलमेंट आइडी आपके पास चल आएगी तो आप उपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं। इस तरह आप अपने आधार कार्ड बना है कि नहीं इसका स्टेटस पता कर सकते हैं।
यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो social media पर शेयर करना ना भूलें।





0 Comments