PM kisaan samman yojna kya hai?
PM kisaan samman yojna उन लोगों के लिए बनाया गया है जो भारत में रह रहे हैं और उनके निवासी हैं और गरीब हैं यह योजना भारत सरकार ने देश के 3.78 करोड़ रूपए गरिब किसानों के परिवार को खेती करने के लिए जो योजना का निर्माण किया गया है जो किसान को योजना के तहत ₹10000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी यह सब पांचवी किस्त pm Kisan Samman Nidhi Yojana ke लाभार्थी हैं और यह वह लोग हैं जिनको 1 दिसंबर 2018 से इस योजना के तहत इन लोगों को पैसा मिल रहा था अब इनको पांचवी किस्त मिलेगी.
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत तीन किस्तों में हर सालाना ₹6000 मिलता था देश में 7.98 करोड़ ऐसे किसान हैं जिन्होंने 3 हि किस्त उठाया है लेकिन आप इन को छठी किस्त देने की तैयारी की जा रही है इस योजना में 10 करोड़ से ज्यादा किसान रजिस्टर हो चुके हैं लेकिन सिर्फ चार करोड़ की शान है इससे लाभ उठा रहे हैं.
🔹 जो किसान इस योजना का पात्र है तो इस योजना का लाभ लेने के लिए घर पर से हैंं इसको आवेदन कर सकता है
🔹 इस योजना के तहत हर किसान को 5 वर्ष तक ₹6000 का लाभ मिलेगा
Is Yojana ka Labh Kaun Kisaan उठा सकेंगे । रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिसके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन हो तभी इस योजना का पात्र हो सकता है और आवेदन कर सकता है आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बिक्लप को फॉलो करना है
🔹 आवेदन करने के लिए किसान योजना के ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ Google में Search करना है.
🔹वेबसाइट पर जाने के बाद न्यू फार्मर पर किलिंंक करना होगा।
🔹अब आपको इसपे आपको अपना आधार नंबर और कोई जानकारी मांगें तो आप सभी सही से भर दे सभि जानकारी भर कर सबमिट पर किलिंक कर दे किलिंक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा
🔹सफल होने के बाद आपको एक पंजिकरण फार्म मिलेगा इसको आप प्रिंट कर लें। और संभाल कर रख ले आगे काम आएगा
Pm Kisaan samman Nidhi Yojana ka लाभ क्या मिलता है
🔹 जो किसान इस योजना का पात्र है तो इस योजना का लाभ लेने के लिए घर पर से हैंं इसको आवेदन कर सकता है
🔹 इस योजना के तहत हर किसान को 5 वर्ष तक ₹6000 का लाभ मिलेगा
Pm Samman Nidhi Yojana मे रजिस्टर करने के लिए किन-किन दस्तावेज की जरूरत है।
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ वह व्यक्ति उठा सकता है जिसका नाम पहले से रिकॉर्ड में दर्ज है वही व्यक्ति इस योजना का लाभ खेती को आगे बढ़ाने में कर सकता है अगर किसान के नाम पर जमीन है वही इस योजना में रजिस्टर कर सकता है जो दूसरे के नाम पर जमीन है और वह कोई व्यक्ति उस जमीन के कागजात पर रजिस्टर करता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा इस योजना में किसान को रिकॉर्ड के अलावा आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना आवश्यक है तभी इसमें रजिस्टर कर सकता है और उसके नाम पर भी जमीन होना चाहिए तभी लाभ उठा सकता है।
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ किन किसानों को नहीं मिलेगा।
1. जो किसान सरकारी पद पर है और वह किस पंचायत का अध्यक्ष है या विधायक है या कोई भी पंचायत का सदस्य हो उन लोगों को यह योजना का लाभ नहीं मिलेगा
2. जो किसान डॉक्टर है चाय कहीं नौकरी करता है या कोई सरकारी कर्मचारी है या प्राइवेट दफ्तर में काम करता है और वह खेती करता है तो उसे अलार्म नहीं मिलेगी.
3. जो लोग केंद्र या राज्य सरकार द्वारा 10,000 से अधिक पेंशन उठाते हैं उन लोगों को यह लाभ नहीं मिलेगी
4. जो केंद्र और राज्य सरकार में छोटे लोग हैं छोटी जाति के लोग हैं और वह नौकरी कर रहे हैं तब उनको लाभ मिलेगी
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का अगर पैसा ना मिले तो क्या करना होगा
अगर आपको पैसा ना मिले तो पहले ही सप्ताह में तो अपने जिला कृषि अधिकारी से बात करना होगा अगर आपको जिला कृषि अधिकारी से संपर्क नहीं हो रहा है तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से कई हेल्पलाइन नंबर दर्ज किया गया है उनका नंबर नीचे दिया गया है वह एकदम फ्री टोल नंबर है
Pm Kisan Samman helpline number
➡️ 155261
➡️1800115526
➡️011-24300606 23381092
पर आप संपर्क कर सकते है आपका समाधान मिल जाएगा
नई जानकारी के लिए Seotrickweb को सब्सक्राइब करें:-
नई जानकारी के लिए Seotrickweb को सब्सक्राइब करें:-



0 Comments