YouTube videos par views kaise badhaye । YouTube videos increase।

क्या आप अपने YouTube videos पर views बनाना चाहते हैं और subscribe को increase करना चाहते है ।तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हैं। जिसमें आपको यूट्यूब वीडियो पर और सब्सक्राइब और बढ़ाने के उपाय बताए जाएंगे।

मैं इस आर्टिकल में बताने जा रहा हूं "YouTube videos par views kaise badhaye" वह सब चीज बताऊंगा जिससे आपके YouTube videos पर views बढ़ेगा।

आप लोग जानते ही हैं की YouTube channel एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है आजकल हर कोई चाहता है कि मैं यूट्यूब जॉइन करूं और मैं वीडियो बनाऊं लेकिन यह काफी मुश्किल होता है views और subscribe बढ़ाना आजकल के दौर में YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग साइड बन चुका है जिसमें काफी युजर जुट रहा हैै

यह भी पढ़ें:- ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च बार में सबसे पहले पेज पर कैसे लाए

 YouTube channel पारा हर कोई काम कर सकता है और कोई वीडियो क्रिएट कर सकता है लेकिन वीडियो अपलोड करने से कुछ नहीं होता है काफी कुछ करना पड़ता है इसमें जिसका आपको जानना बहुत जरूरी है अपने YouTube videos पर views बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने YouTube channel पर subscribe increase करना होगा लेकिन यह आसान नहीं होता है लेकिन आप बहुत मेहनत और धैर्य से काम करेंगे तो कोई मुश्किल नहीं क्योंकि मेहनत का फल अच्छा ही होता है

तो आप उन तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी वजह से आपका views और subscribe बढ़ाने में मदद मिलेगी।

YouTube videos par views kaise badhaye । YouTube videos increase।

YouTube videos par views kaise badhaye:-

यूट्यूब वीडियो पर व्युज कैसे बढ़ाए


1.अपने YouTube channel का एक channal art बनाएं और उस art में यह बताएं कि आपका YouTube channel पर कौन सी वीडियो प्रोवाइड करती हैं और एक अच्छा सा logo भी बनाए इससे न्यु युजर देख कर आक्रसीत हो।

2.अपने YouTube channel पर अपना create किया हुआ Video डाले और प्रतिदिन video upload करे । नहीं तो एक दिन बाद भी कर सकते हैं।

YouTube videos का Thumbnail बनाएं और उस वीडियो के बारे में बताए कि आपका video किस टाॅपिक पर है।

4.अपने YouTube videos को facebook-whatsapp-twitter पर native video के रूप में शेयर करें।

5.कभि भी अपने विडियो का टाइटल 50 करैक्टर का रखें जिससे यूज़र को सर्च करने में सुविधा हो और आप का टाइटल को याद भी रखें।

6.YouTube videos को बड़ा ना बनाएं आप अपने वीडियो को लगभग 6 मिनट तक रखने की कोशिश करें लेकिन यह जान ले कि YouTube videos की standard length 3 मिनट 55 सेकेंड कि होती हैं।

7.अपने video के लिए अच्छा सा कीवर्ड चुने जैसे आप google searchऔर TubeBuddy का उपयोग कर सकते हैं इससे आपका वीडियो पर अच्छा रैंक करेगा और आपका video सर्च में भी आएगा।

यह भी पढ़ें:- Seo Friendly Template। Fast Load Ads Ready 2020


8.video बनाते समय keyword का उपयोग जरूर करें ताकि सर्च रिजल्ट मैं आपकी प्ले लिस्ट नजर आया और आप देख सके

9. अपने सभी वीडियो में intro लगाएं और न्ये युजर को अपने YouTube channel को subscribe करने के लिए कहै।

10.अपने YouTube videos पर views और subscribe बढ़ाने के अपने वीडियो के टाइटल में keyword का उपयोग करें और वह keyword अपने discription और Tag में भी लगाएं। आप अपने discription में 5000 world और Tag में 500 world लिख सकते हैं इससे आपका वीडियो search बार में आता है और वीडियो भी रैंक करता है। अपने discriptionमे long keyword का उपयोग करें क्युकी ज्यादा keyword युज करने से वीडियो रैंकिंग में जाती है । और अपने वीडियो के discription में सबसे उपर या निचे अपने वीडियो से रिलेटेड keyword # के साथ उपयोग करें जैसे #channal name #video keyword 

11. आप अगर अपने डिस्क्रिप्शन में वीडियो के रिलेटेड keyword लगाते हैं तो google YouTube को पता चलेगा कि आपका वीडियो किस टॉपिक पर है।तब कोई भी युजर यूट्यूब सर्च बार में आपके keyword के रिलेटेड का world टाइप करेगा तो वहां पर आपका वीडियो शो होगा।

12.अगर आपके पास कोई Blog हैं तो अपने ब्लॉग में YouTube subscribe button जरूर लगाएं। इससे आपके blog पर कोई आए तो आपका YouTube subscribe button दिखाई दे और उसपर किलिंक करके आपके channel पर पहुंच जाए और channelको subscribe करे और video भी देखें इससे आपका वीडियो पर viewsऔर subscribe भी बढ़ेगा। अपने Blog website पर YouTube Widget add करें ताकि आपके सारे वीडियो आपके blog पर दिखाई दे जिससे आपका YouTube videos पर views बढ़ेगा।

13.youtube videos को युजर से कहे वीडियो को लाइक करने के लिए क्योंकि यूट्यूब समझता है आप का वीडियो अच्छा है इसलिए इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं जिससे आपका वीडियो का रैंक भी बढ़ेगा

14.आपके वीडियो में कोई युजर comments करे तो उसका जवाब जरूर दे इससे कोई भी युजर आपकी ओर ज्यादा आकर्षित होंगे।और दुसरे YouTuber के साथ अच्छे contact में रहें और एक दूसरे का कंटेंट को promote भी करें।


15.YouTube विडीयो के अंत में end screen जरुर लगाएं ताकि युजर आपकी वीडियो देखते हुए वीडियो के लास्ट में पहुंचे तो आपका और भी वीडियो वहां पर दिखाई दे स्क्रीन पर इससे आपका और भी वीडियो का views बढ़ता है और जब आप का वीडियो अच्छा लगता है तो आपके चैनल को सब्सक्राइब भी यूजर करता है इससे आपका यूट्यूब वीडियो पर views बढ़ता है और सब्सक्राइब भी करता है। YouTube videos increase


Post a Comment

0 Comments